fbpx

Winter season business ideas : सर्दी के समय कौन सा बिजनेश शुरू करे , ठंड के मौसम में क्या व्यापर करे

Table of Contents

Winter business ideas : सर्दी के समय कौन सा बिजनेश शुरू करे

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को आज मेरे Winter season business ideas में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगा ,जिसके मदद से आप भी अगर कोई नया बिजनेश करना चाहते है और सोच रहे है की  इस ठंड के मौसम में क्या व्यापर करे तो इस पोस्ट में आपको मुख्यतः पांच सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेश के बारे में जानकारी मिलनेवाला है। अतः आप सभी से निवेदन है की इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ,जिससे की आपको अपना नया बिजनेश को चालू करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना परे।

ठंड के मौसम में कौन सा व्यापर शुरू करे
ठंड के मौसम में कौन सा व्यापर शुरू करे

 

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की सर्दी के मौसम में हमें कई तरह की अलग अलग परेशानी का सामना करना परता है,क्युकी इस समय अत्याधिक ठण्ड का पर्ण हो या ज्यादा कोहरा का लगना हो ,परन्तु इन परेशानी के अलावा भी इस सीजन में बहुत कुछ को लाता है जिससे की हम उसका लाभ उठा कर अपने लिए इस सीजन को फायदेमंद बना सकते है। सर्दी के सीजन का सबसे खास बात ये होता है की इस समय सबसे ज्यादा त्योहार इसी टाइम में होता है। ,इस वजह से मार्किट में डिमांड भी सबसे ज्यादा इसी समय में होता है। भारत देश में वैसे तो त्यौहार सभी समय होता रहता है ,परन्तु सर्दी के समय ज्यादा बरे एवं लोकप्रिय त्यौहार का आयोजन जयादा होता है, ऊपर से ठंडा भी ज्यादा बढ़ा हुआ रहता है।  अब बात यह है की इतने बारे मात्रा में मांग जब बाजार में अत है तो हम सभी के लिए भी कुछ न कुछ अवसर लेके अता है ,इसलिए आप सभी के लिए good winter business ideas निचे आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा।

1  गर्म कपड़ो का बिजनेश /ऊनी  कपड़ो का व्यापर 

ठण्ड के मौसम में सबसे ज्यादा अगर किसी वस्तु की अगर डिमांड होती है तो वो है ऊनी या गर्म कपड़ा क्यकि ठंड  से बचने के लिए आमिर हो गरीब सभी को इसकी आवशयकत सभी को बराबर ही परता है। अतः इस अवसर को आप अपने बिजनेश के अनुकूल करके आप इस सर्दी की सीजन में शॉल, स्वेटर ,ऊनी दुपटा ,मोफलर,ऊनी टोपी ,थर्मल वियर ,जैकेट ,ऊनि दस्ताना ,ऊनी मौजा आदि कपड़ा जो ठंडा के समय में पहना जाता है। उन सभी कपड़ो का आप कारोबार कर सकते है। winter time business ideas  में ये सबसे अच्छा बिजनेश है।

लागत : इस बिजनेश को करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की जरुरत नहीं पड़ेगा ,आप जितना ज्यादा बड़ा स्तर पर अपना बिजनेश कीजियेगा उसी के मात्रा में पूंजी भी लगाना परता है /

 मुनाफा : सर्दी के समय कौन सा बिजनेश शुरू करे अगर आप  गर्म कपड़ो का करते है तो आपको मुनाफा लगभग तीस प्रतिसत से लेकर पचास प्रतिसत तक हो सकता है। यह आपके सेल करने क्वे कला के ऊपर निर्भर करता है।

2  जूता का व्यापर 

जैसे जैसे सर्दी के मौषम में ठण्ड बढ़ता जाता है वैसे वैसे बाजार में गर्म जूतों की मांग भी बढ़ता जाता है क्युकी पैरो को ठण्ड से बचाने के लिए जूते अतिआवश्यक होते है अतः best winter business ideas में आप जूते बेचने का काम होलसेल या आप खुदरा दुकान खोल कर कर सकते है ,आप चाहे तो इसे सेल लगाकर भी अपने नजदीकी बाजार में बेच सकते है, जुते के व्यापर में 50% से जयादा तक की बचत हो जाता है ,इसके लिए आप अपने नजदीकी होलसेल बाजार से संपर्क कर सकते है अगर आप बारे पैमाने पर माला उठाना चाहते है तो आप दिल्ली या कोलकाता के बाजार से भी मॉल उठा सकते है। आपको वह पर सबसे सस्ता मॉल मिल जाता है।

Monsoon Business Ideas In Hindi, बारिश के मौसम में कौन से बिजनेस शरू करें

3  कंबल और रजाई का बिजनेश कैसे करे 

जैसा की आप सभी जानते है की जब ठण्ड ज्यादा बढ़ता है तब रत में सोने के समय ठण्ड से बचने के लिए भी गर्म कपड़ा की जरुरत होती है ,जी कंबल या रजाई को ओढ़कर ठण्ड से बचा जाता है इस कारन से बाजार में कंबल  की मांग अत्यधिक बढ़ जाता है इसके साथ ही साथ रजाई की भी तो अब आपको इस बात से यह लाभ लेना है की आप अपने नजदीकी बाजार में Winter season business ideas से सिख लेकर आप कंबल एवं रजाई का बिजनेश कर सकते है एवं अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

4  सर्दी के मौसम में रूम हीटर का बिजनेश करे 

जब ज्यादा ठण्ड बढ़ जाता है तब कपड़ा कितना भी पहन लीजिये परन्तु ठंड से छुटकारा नहीं मिल पता है तब रूम में क्या व्यवस्था करे की ठंड से रहत मिले ,जैसा की आप सभी जानते है की आजकल बिजली देश के सभी घरों में पहुंच चूका है ,इस वजह से इसका उपयोग भी बहुत ही बढ़ गया है ,तो लोग ठण्ड से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग करना चाहते है। अब आप इस बात से लाभ उठा सकते है की आप रूम हीटर का बिजनेश बारे पैमाने पर कर सकते है। एवं अच्छा खासा लाभ कमा सकते है।

Internet par paise kamane ka tarika , इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए ,Online mobile se paise kaise kamaye in hindi

 

5  अंडे का बिजनेश करे 

लोग ठंड के मौसम में गर्म  चीजे खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है अगर आप यह काम कर सकते है आपके पास  दो ऑप्शन आता है एक अंडे का होलसेल दुकान दूसरा आप इसको खुदरा में बिक्री कर सकते है। इसमें आप प्रतिपिस बचत तो कम होता है परन्तु संख्या ज्यादा होने के वजह आमदनी पर फर्क नहीं परता है। ,इसलिए इस बिजनेश को भी आप कर सकते है।

इन सभी winter business ideas के अलावा भी आप यह सोच रहे है की अभी मैं सर्दी के मौसम में कौन सा छोटा व्यापार शुरू कर सकता हूँ तो यह निम्नलिखित व्यापर को आप कर सकते है। 

चाय और नाश्ता का बिजनेश 

ड्राई फ्रूट का व्यापर 

सर्दियों में उपयोग में आने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट 

केक एवं पेस्ट्री का व्यापार 

 

दोस्तों कैसा लगा Winter season business ideas पोस्ट आप सभी हमें कमेंट करके जरूर बताइये

0 thoughts on “Winter season business ideas : सर्दी के समय कौन सा बिजनेश शुरू करे , ठंड के मौसम में क्या व्यापर करे”

Leave a Comment