fbpx

Airtel Mitra App Se Paisa Kaise Kamaye, मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए

Airtel Mitra app se Paisa Kaise Kamaye, 30,000 तक कमीशन हर महीना कमाये

इस एप्स के बारे में शायद जरूर जानते होंगे ,यह एप्प एयरटेल कंपनी की तरफ से अपने ग्राहक के सेवाओं के लिए इसे जारी किया गया है ,इसमें बैंकिंग ,नया सिम कार्ड ,रिचार्ज इत्यादि काम को करने की सुविधा प्रदान किया गया हैं ,इसी काम को आप भी कर के महीना के 30000 तक आराम से कमा सकते है तो आइये इस पोस्ट में माध्यमसे जानते  है की इससे पैसा कैसे कमाए जाते हैं 

Airtel Mitra app se Paisa Kaise Kamaye

1 नया सिम कार्ड बेच कर

Airtel Mitra app se Paisa Kaise Kamaye से पहले ये जानना जरुरी है की आखिर आपको ये एप्प उपयोग करने के लिए मिलेगा कैसे ,इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर से लपु वाला सिम कार्ड लेना होगा जिसमे आपको ये साडी सुविदा मिल जायेगा ,अगर आपके पास नजदीकी डिट्रिब्यूटर का नंबर नहीं है तो आप अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल के रिचार्ज करने वाला दुकान पर जा कर पता कर सकते है, ध्यान रहे इस बात का की हो सकता है की आपको अपने नजदीकी एयरटेल रिटेलर के द्वारा आपको नंबर नहीं मिल पाए तो आप अपने घर के कुछ दुरी वाले दुकानदार से समपर्क करे वहाँ से आपको जरूर डिस्ट्रब्यूटर का पता और नंबर जरूर मिल जायेगा।

कोई भी नया सिमकार्ड की बिक्री करते है तो 100 या 200 तो कम से कम आपको जरूर बच जाता है अगर आप दिन में 5  सिम कार्ड भी बेच देते है तो आपको लगभग 500 से 1000 का बचत आराम से हो जाता हैं। 

2  रिचार्ज करके कमाई करे मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में समूचे भारतवर्ष में एयरटेल के लगभग34 करोड़ ग्राहक है ,इस कारन ये जो ग्राहक लोग कही न कही किसी दुकान पे ही रिचार्ज करने के लिए जाते है अगर आप रिचार्ज करने लगे तो आपको भी कमाने का मौका मिल सकता है। वैसे शहर में अब ऑनलाइन खुद से भी रिचार्ज करने का प्रचलन बढ़ा है परन्तु आप इससे से आज भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैक्युकी भारत में ज्यादातर लोग दुकान से ही रिचार्ज करना पसंद करते है।मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान गए होंगे। 

3 SIM रिप्लेस करके पैसा कमाये 

अगर किसी ग्राहक का सिम कार्ड खो जाता है या खराब हो जाता है तब आप उस ग्राहक को वही पुराना  वाला नंबर निकलकर दे सकते है और आप भी लाभ कमा सकते है। Airtel Mitra App Se Paisa Kaise Kamaye ये भी अच्छा तरीका हैं। 

4  SIM MNP करके पैसा कमाये 

आज बहुत से ऐसे इलाके है जहा पर नटवर्क प्रॉब्लम आने के वजह से लोग अपने सिम की कंपनी को बदल देते है या उनको उस कंपनी की सुविधा पसंद नहीं आती है तो भी वह अपना नेटवर्क प्रोवाइडर को बदल देते है ,इस कारन से सभी कंपनी में होर लगा रहता है की ग्राहक को अपने साथ जोड़ा जाये ,इसवजह से आप सभी ऐयरटेल लपु सिम चलने वाले लोगो को अच्छा कमीशन प्रदान करती है।

5  एप्प रेफर करके कमाए 

आप aps में  ऊपर जो फोटो लगा देख रहे है ,इसमें आप देख सकते है की कंपनी आपको अप्प को रेफर करने पर आपको कमीशन प्रदान करती है,कंपनी के ऐसा करने का कारन ये है की कंपनी चाहती की उसका ग्राहक उसके सभी प्रोडक्ट तक पहुंचे ,जैसे ही ग्राहक नए नए एप्प  का इस्तमाल करेगी उनको फायदा होगा इसलिए वो आप सभी को भी इसका लाभ देती है। अगर आप काम करे सही ढंग से तो आराम से 100 या 200 रुपया दिन के कमा सकते है।

6  सब्सक्रिप्शन  कमीशन

आजके समय OTT  टीवी चैनलो का है यहाँ पर लोग पैसा देकर सब्सक्राइब करते है साल भर लिए या उससे ज्यादा के लिए भी तो  सभी प्रोडक्ट को बेचवाते है तो आपको 10  प्रतिशत तक की कमीशन मित्रा एप्प के द्वारा दिया जाता है। क्युकी लोग के बिच प्रीमियम सामान या सर्विस उसे करने की प्रचन बढ़ा है तो आप भी इससे लाभ उठा सकते है।

Airtel Mitra App Se Paisa Kaise Kamaye से आप चाहे तो अपने डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके एयरटेल का पेमेंट बैंक भी चालू करवा सकते है, जिससे आप आधार कार्ड से पैसा निकलना ,पैसा भेजना ,नया खता खोलना इत्यादि काम को भी अपने मोबाईल फोन से आराम से कर सकते है। जिससे की आपकी आमदनी बढ़ सकती है।

इस पोस्ट में आपको ये जानने को मिला की आप एयरटेल मित्रा एप्प से पैसे कमाने के पांच तरीको के बारे में जो तरीका ये है इसके अलावा आप ये विडिओ भी देख सकते हैं। 

दोस्तों कैसा लगा मेरा ये पोस्ट कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Leave a Comment