Table of Contents
Digimail Password Reset , DigiMail Login Error, problem solve,डिजिपे की सभी प्रॉब्लम सॉल्व करें

मैं इस लेख के माध्यम से आप सभी कोDigimail Password Reset ,DigiMail से जुड़ी हुई सभी जानकारी बताउंगा। DigiMail को कैसे लोगीन (login ) करते है और DigiMail के पासवर्ड को कैसे रिसेट कैसे करते है २०२१ में ? इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी मिल जाएगी इन सभी सवालो का।
बहुत सारे VLE को DigiMail के बारे में सही जानकारी नहीं है की DigiMail होता क्या हैं परन्तु csc की यह बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और सभी कॉमन सर्विस सेंटर चालक के लिए इस लिए महत्वपूर्ण है की कोई ऑफिसियल संदेश इसी के माध्यम से भेजा जाता है ।क्योंकि csc की यही eMail करने का जरिया है जिसे की वह vle से डायरेक्ट जुड़ सके बिना किसी बाधा के यदि आप VLE है csc के तो आप इस लेख को कृपया करके अंतिम लाईन तक जरूर पढ़े तभी आपको इस लेख से फायदा मिल सकेगा।
सबसे पहले आइये हम सभी जानते है की DigiMail होता क्या है और यह कैसे काम करता है ? आप में से बहुत सारे vle इस काम को जानते भी होंगे तो भी आपको इस लेख से कुछ न कुछ फायदा ही होगा ऐसा हमें आशा हैं।
What is DigiMail ? DigiMail क्या होता हैं ? CSC DIGIMAIL क्या होता है ?Digimail Password Reset ?
Digimail एक csc की email सेवा हैं जो csc द्वारा सभी vle को प्रदान करती है। DigiMail के माध्यम से ,csc अपनी सूचनाओं का vle से आदान प्रदान करने का काम करता है. क्योंकि इन email के माध्यम से कोई भी जानकारी आपको देने का काम करता हैं
तो आप को अपने DigiMail पर mail के द्वारा सूचना देने का काम करता हैं नई जो भी काम आता है उसको करने से आपको कितना फायदा होगा इन सभी बातो को जानकारी मिलता है।
DigiMail की ये जो email सेवा है वो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं, इसका संचालन जीम्ब्रा द्वार होस्ट किया जा रहा हैं वर्तमान में। csc की ऑफिसियल अखबार का काम करता हैं।
Digimail Password Reset ?DigiMail के पासवर्ड को कैसे दुबारा (Reset) से सेट करें ?
अनेकों CSC VLE ऐसे है जी को लॉगिन करने में असमर्थ है क्योकि वह अपना पासवर्ड भूल गए है या उन सभी नए vle को जिनको अपना DigiMail का पासवर्ड अभी तक मिला नहीं है तो चलिएमैं आपको आज बताता हूँ की कैसे अपना नया पासवर्ड बांया जाता हैं
दोस्तों सबसे पहले आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाईस का होना जरुरी है क्युकी अगर आप अपने digimail के पासवर्ड को भूल गए है तो आप पास एक ही रास्ता बचता है वो है फिंगर प्रिंट के माध्यम से पाने पासवर्ड को रीसेट (Riset )करना क्युकी दोस्तों पहले आप अपने रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर के मध्यम से OTP के सहायता से अपना पासवर्ड को बदल पाते थे परन्तु कुछ दिने से ये ऑप्शन काम करना बंद कर दिया है तो आप को ओटीपी वाले माध्यम के इंतजार नहीं करना है और जल्दी से अपने कंप्यूटर में मोरफो या आपके पास जो भी फिंगर प्रिंट का डिवाइस हो उसे आप कनेक्ट कर ले। आप बिना FINGERPRINT के अपने DigiMail के पासवर्ड नहीं बदल सकते है किसी भी परिस्थिति में इसलिए ये अनिवार्य है सभी के लिये।
Digimail Password Reset RESET पासवर्ड DigiMail सही तरीका ये है Digimail पासवर्ड को बदलने का-
- csc VLE
पासवर्ड बदले के लिए सबसे पहले आपको csc के इस पंजीकरण साइट परआना है। और पहलेregister.csc.gov.in आपको इस लिंक पर आना है और आपको इस लिंक register.csc.gov.inपर क्लिक करना है।
जैसे ही Csc होमपेज पर csc पंजीकरण पोर्टल खुलता है वैसे ही आपको पेज के ऊपरी सिरा पर My Account लिखा दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आता है जहा पर आपको अपना Csc ID डालने का ऑप्शन मिलता हैं जो ऐसा दिखेगा जहा csc id डालना हैं। 
csc id और कैप्चा कोड भरकर आपको सब्मिट पर क्लिक करना हैं।
-
अब आपको एक नया पेज खुलेगा ,जहा पर आपको फिंगरप्रिंट के माध्यम से अपने अंगुली को स्कैनर से स्कैन करना है जैसे हैआप अपने अंगुली को स्कैन करते है उसके तुरंत बाद आपको अपने DigiMail ID में लॉगिन आओ हो जाते है
-
LOGIN करने के बाद में आपको अकाउंट में सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
-
आपको अभी दो विकल्प देखने को मिल रह होगा अभी, यहाँ पर आपको कनेक्ट पासवर्ड और DigiMail पासवर्ड दोने ऑप्शन में से आपको DigiMail वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना हैं।
-
उसके बाद में आपको निचे ,एक नया पासवर्ड को दर्ज करने का ऑप्शन मिलता हैं इसमें आपको अपने यादाश्त के अनुसार अपना नया पासवर्ड लगाना है और
-
भरने के बाद आपको Digimail के पासवर्ड को अपडेट पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आप देखेंगे की आपका DigiMail का password बदल चूका है और आप नए वाले पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर सकते है अपने DigiMail में।
DIGIMAIL LOGIN ERROR PROBLEM कैसे हल करें ?Digimail Password Reset 2021
अगर आप अपने पासवर्ड को ययद रखने के बाद भी अभी याद नहीं आ रहा है जिस कारन आप अपने DigiMail को लॉगिन नहीं कर पा रहे है तो आइये हम आप को लासानी से लॉगिन करके दिखते हैं।
सबसे पहले जानना यह जरुरी है की DigiMail को लॉगिन करने में किस किस प्रकार के परेशानी आती है। ज्यादातर vle को ये प्रॉब्लम आती है “The username या पासवर्ड is incorrect. वेरिफाई that CAPS LOCK is नॉट ऑन , and then retype the करंट यूजरनेम और पासवर्ड। ”
जिस कारन आप अपने DigiMail ID की लॉगिन नहीं कर पते है।
“The username या पासवर्ड is incorrect. वेरिफाई that CAPS LOCK is नॉट ऑन , and then retype the करंट यूजरनेम और पासवर्ड। ”
