Saturday, March 18, 2023
HomeBUSINESS IDEASMarketsiibf certificate download,IIBF का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे 2023 ,How can I...

iibf certificate download,IIBF का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे 2023 ,How can I get IIBF certificate?

दोस्तों अगर आप भी अपना iibf का exam दे चुके है और अभी तक आपका iibf certificate download नहीं हो पाया है तो मैं आपको आज बताने जा रहा हुआ की आप कैसे iibf certificate download कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से।

सबसे पहले तो आपको अपने मार्क्स शीट को देखना है की आप अपने iibf का परीक्षा पास किये हुए है की नहीं, अगर आप अपने IIBF BC exam में पास है। दोस्तों इस IIBF BC exam के पास मार्क 50% हैं।यानि की 100 नंबर में से आपको 50 नंबर लाना जरुरी होता है।

आप इसे भी पढ़ सकते है।

IIBF exam किस काम के लिए होता है ? iibf certificate download

IIBF BC exam समूचे देश में कही पर भी अगर आप अपने किसी भी बैंक का मिनी ब्रांच खोलना चाहते है या ,किसी बैंक का BC बनना चाहते है तो ये एग्जाम आपके लिए अनिवार्य होता है। क्युकी ये दिशा निर्देश भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के द्वारा दिया गया है अतः इसे मनना आवश्यक होता है।

IIBF exam की परीक्षा कैसे दे ?

दोस्तों आप ने अभी तक अगर IIBF exam की परीक्षा नहीं दिए है तो आप को इस लिंक पर क्लिक
https://iibf.esdsconnect.com/CSCNonreg/member/?Mtype=Tk0=&ExId=OTkx

करना है , जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपको नई पेज खुल कर सामने आती है जिसमे आपको अपना फॉर्म को भरने से पहले अपना आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,अपना फोटो ,मोबाईल नंबर, अपना सिगनेचर ,EMAIL ID को तैयार करके रखना पड़ेगा। आप अपने कागजात को सही से स्कैन कर के रख लेना होता है। और फाइल का सही साइज सेट कर के रखना है।

iibf certificate download का तरीका क्या होता है 2022 ?

इसके लिए आप iibf के ऑफिसियल साइट भी विजिट कर सकते है। https://iibf.org.in/index.asp

परन्तु मैं आज आपको एक बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हुए।

  1. सबसे पहला स्टेप आपको अपना IIBF exam में दिए गए ईमेल id को लॉगिन करना है
  2. अगर आप चाहते है की आपका IIBF exam का सर्टिफिकेट Download e-certificate में हो यानि की आप अपने मेल पर प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस mail id को मेल करना होगा iibfnoreply@iibf.org.in
  3. अगर आपका हो जाता है तो इस mail id को मेल करने की कोई जरुरत नहीं है।फिर आप चाहे तो दूसरा तरीका भी आजमा सकते है जो निम्न है,अपने रजिस्टर्ड ईमेल से ही एक मेल करना है जिसका email id ये है e-mail to care@iibf.org.in

दोस्तों आपको अब mail id तो मिल चूका है परन्तु उस मेल में लिखना क्या होता है ,आपको जो जरुरी की बाते लिखना है वो निचे ये रहा , आपको ऐसा ही लिखना है आपका iibf certificate निश्चित रूप से मेल पर डाऊनलोड हो जायेगा Download e-certificate हो जायेगा।

eMAIL भेजते वक्त आपको ये लिखना है

Dear Sir

I have not received my IIBF certificate . Please do the needful.
My Name- Vibha kumari yadav
My email id- vibhakeloveryadav@gmail.com
My IIBF Membership No.- 205468971
Sir Please Check and Reply.
Thankyou.

ये ऊपर लिखित बातो को आपको बहुत ही सावधानिये से सही सही लिखना है इसी फॉर्मेट में।

आप कोई अनावश्यक बाते नहीं लिखेंगे जिससे की आपको अपना iibf certificate प्राप्त करने में कोई कठिनाई का सामना करना परे।

अब आपको एक या दो दिन तक इंतजार करना होगा ,जैसे ही आपके मेल को वह पर देखा जायेगा आपके काम को जल्द जल्द पूरा करके आपके मेल पर आपका iibf certificate प्राप्त हो जायेगा।

IIBF exam certificate जैसे ही आप को प्राप्त हो जाता है वैसे ही आप ,

भारत भर में कही भी किसी भी मिनी ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते है, और अपना मिनी ब्रांच खोल सकते है, और आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते है।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here