Table of Contents
How to Get CSC ID and Password 2023 ?CSC USER ID PASSWORD कैसे प्राप्त करे ?नई साल 2023 में
नमस्कार VLE दोस्तों ,How to Get CSC ID and Password 2022 ?NEW CSC USER ID PASSWORD प्राप्त कैसे करे 2022 में ?
अगर आप चाहते है अपना CSC सेण्टर खोलना तो आप ने आवेदन ONLINE APPLY कर दिए होंगे। लेकिन अभी तक आप अपना CSC ID पासवर्ड नहीं मिला है तो मैं जो तरीका आप सभी को बताने जा रहे है आप इस तरीका को अपनाकर आप अपना CSC ID PASSWORD और DIGIMAIL ID और PASSWORD प्राप्त कर सकते है बिना किसी परेशानी की आप खुद से निकल सकते हैं।How to Get CSC ID and Password 2022 अगर आप का भी यही प्रसन है तो निचे तक पोस्ट को पढ़े।
VLE registration लिंक ये है https://register.csc.gov.in/register
CSC registration How to Get CSC ID and Password 2021
सबसे पहले आप अपना DIGIMAIL ID और PASSWORD का पता करेंगे। ज्यादातर लोगो को अपने eMAIL ID पर inbox में CSC की तरफ से mail आ जाता हैं आप अपने मेल को खोल कर अपना CSC ID पासवर्ड प्राप्त कर सकते है अगर आप को अभी तक अपना CSC ID पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो आप को इस लिंक https://register.csc.gov.in/register/status को खोल कर CSC HOME PAGE पर जाना होगा उसके बाद STUTS पर CLICK कर के उसमे अपना CSC रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर अपना नई CSC ID और DIGIMAIL ID को देख सकते है PRINT भी कर सकते हैं।

उसके बाद दोस्तों आप इस लिंक पर https://register.csc.gov.in/ क्लिक करना है फिर आपको MY ACCOUNT पर CLICK करना है,How to Get CSC ID and Password 2021 IN HINDI

उसको SUBMIT जैसे ही आप करेंगे आपको एक नया PAGE OPEN हो जायेगा। उसमे सबसे ऊपर अपना 12 अंको का CSC ID डालना है फिर निचे आपके पास फिंगरप्रिंट है तो आप उसे सलेक्ट करेंगे अगर आप के पास IRIS SCANER है तो आप उस पे क्लिक कर देंगे फिर आपको नीचे लिखे Captcha Code को भर देंगे। लास्ट में आपको I CONFIRM पर CLICK करना है फिर उसको SUBMIT कर देना हैं,
इस भी पढ़े IIBF का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे
इस How to Get CSC ID and Password 2021
ध्यान दीजियेगा की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में RD SERVICE इंस्टॉल जरूर होना चाहिए तभी आप आगे का प्रोसेस कर पायेंगे। अगर नहीं है तो आप पहले अपने सिस्टम में RD सर्विस इंस्टॉल करले।How to Get CSC ID and Password 2021
आपको 1 नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको I CONFERM वाले पर क्लिक करके Start Captureपर Click करना है फिर आपको

फिर आपको ACCOUNT SETTING पर क्लिक करना है उसके बाद आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन मिलता है उसमे 1 आपको CSC ID और DIGIMAIL ID का PASSWORD को RESET करने का OPTION मिलता है। आप यहाँ पर दोनों में को भी अपने जरुरत के हिसाब से बदल सकते है एवं नया पासवर्ड बना सकते है।
यहाँ पर आपको सबसे पहले DIGIMAIL के पासवर्ड कोसेट करना है जब आप DIGIMAIL के PASSWORD को रिसेट कर लेते है तो आपको CSC के home पेज पर digimail का ऑप्शन मिलता है आप पर लॉगिन करके अपना new CSC ID और PASSWORD प्राप्त कर सकते है और अपने कॉमन सर्विस सेण्टर में लॉगिन कर सकते है
अभी तक आपके digimail पर आपका id password नहीं दिखा रहा है तो आप को CONNECT PASSWORD को क्लिक करना है फिर आप अपना CSC ID के PASSWORD को सेट करना है

VLE साथियों अगर आप को अपना कॉमन सर्विस सेण्टर चालू हो जाता है तो आप अब आसानी से सरकारी काम कर सकते है जिसे सर्कार ने करने के लिए VLE को दिया है पोर्टल पर।
thanks