Saturday, March 18, 2023
HomeLoanTypes of loans in india,भारतीय बैंक में ऋण कितने प्रकार के होते...

Types of loans in india,भारतीय बैंक में ऋण कितने प्रकार के होते है,Types of loans

भारतीय बैंक में ऋण कितने प्रकार के होते है?

आज के समय में हम सभी लोग लोन के बारे में थोड़ा बहुत तो जरूर जानते है ,परन्तु ज्यादातर लोग Types of loans के बारे में नहीं जानते है की भारतीय बैंक  हम सभी को कौन कौन से लोन देती है ,अपने देश में कितने प्रकार के लोन मिल सकते है ,आज आप सभी के लिए इस सवाल का जबाब ले कर आया हूँ इस पोस्ट में  भारतीय  बैंक  में  ऋण  के  कितने  प्रकार के  होते है ,आप सभी इस पोस्ट types of loans in india को जरूर ध्यान से पढ़े।

आज के समय में हम सभी के जिंदगी का अहम हिस्सा बन चूका है लोन ,क्युकी अगर आप चाहते है की कोई बड़ा बिज़नेस करना या कोई बारे घर बनाना या कोई मोटर कर लेना तो हम सभी को लोन की आवश्यकता परता है ,अगर आप पढ़ने वाले विधार्थी है  भी अपने पढाई को आगे बढ़ने के लिए आपको लोन की आवश्यकता पर सकता है , इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

भारतीय बैंको में ऋण तीन प्रकार के होते है ;-

लोन ज्यादातर आज के समय में तीन प्रकार के बैंक द्वारा दिया जाता है जो निम्न लिखित है :-

1 शार्ट टर्म लोन

2  मीडियम टर्म लोन

3 लॉन्ग टर्म लोन

इन्ही लोन में से कोई एक लोन हम लोग भी लेते है ,तो आइये विस्तार से देखते है Types of loans को

1 . SHORT TERM LOAN क्या होता है ?

शार्ट टर्म लोन से तात्यपर्य यह है की वैसा लोन जिसलि समय सिमा बहुत ही काम होता है ,जिसे बाहत ही काम समय के लिए दिया जाता है ज्यादातर बैंक इसे छः महीने से लेकर दो साल की अवधी तक के लिए जारी करते हैं ,इसकी समय सिमा बैंक के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है। इस लोन में आपको ब्याज के साथ ही साथ मूलधन को भी चुकाना होता है।इसका ब्याज दर काफी ऊचा होता है।

2. MEDIUM TERM LOAN क्या होता है ?

मीडियम टर्म लोन से तात्पर्य है की यह आपको अधिकतम तीन साल तक के लिए दिया जाता है ,मार्केट में इसी ज्यादा माँग नहीं है ,क्युकी यह छोटी अवधि के लिए मिलता है ,जिसे सभी लोग इस टाइप के लोन पसंद नहीं करते है।

3. LONG TERM LOAN क्या होता है ?

जैसा की इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है की यह लम्बी अवधि का लोन है ,इसी लोन की मांग मार्केट  में सबसे ज्यादा है क्युकी कोई आदमी या कंपनी कोई लोन लेती है तो उसे समय ज्यादा चाहिए अपने व्यापर को ज़माने के लिए क्युकी शुरूआती समय तो व्यापार कोअपनी जड़े  ज़माने में ही लग जाता है जाता है। यह  ज्यादातर तीन साल से लेकर तिस साल की अवधी तक के लिए दिए जाता है। इस  लोन में ब्याज दर काफी काम होता है इस कारन से भी लोग इसे ज्यादा पसंद करते है यह लोन ज्यादातर कारोबारी उद्देशय से लिया जाता है।

 

@वैसे लोन को अभी के समय में मुख्यतः  दो भागो में बांटा जाता है     जिसमे पहला सिक्योर्ड लोन होता है ये क्या होता है ?

इस लोन से तात्यपर्य यह है की इस लोन को लेते समय आपको अपनी सम्पति बैंक के पास जमा करना होता है या सम्पति का कागज आपको जमा करना होता जिससे की अगर आप लोन नहीं चूका पते है तो आपकी सम्पति को बैंक सरकार अपने कब्जे ले लेती है और उसे नीलम करकर अपना पैसा चूका लेती है।इसमें चल और अचल दोनों प्रकार की सम्पति पर लोन मिल जाता है। 

इस पोस्ट को भी पढ़े :- बिहार युवा उद्यमी योजना का लाभ कैसे ले

@और दूसरा अनसिक्योर्ड लोन होता हैं इसका मतलब ये है की

जैसा की आप इसका नाम पढ़ कर ही समझ गए होंगे की यह लोन असुरक्षित होता है ,इसमें ब्याज दर काफी ज्यादा होता है,यह लोन पर्सनल लोन ,एजुकेशनल लोन क्रेडिट कार्ड भी असुरक्षित लोन में ही आता है ,इसमें लोन लेने वाला कोई बंधक नहीं रखता है अपना सम्पती।

आप ज्यादा  जानकारी के लिए इस वीडियो को भी देख सकते है। 

लोन मुख्यता निम्नलिखित प्रकार के होते है।

गोल्ड लोन 

यह लोन आप अपना सोना बैंक में गिरवी रख कर ले सकते है ,यह लोन धनि लोग के बिच काफी पॉपुलर है ,अगर आपके पास भी ज्यादा मात्रा में सोना है तो आप भी गोल्ड लोन ले सकते है।

होम लोन  

होम लोन लोग अपने घर को गिरवी रख कर लेते है ,यह लोन सिटी में ज्यादा चलता है।

अन्य प्रकार के types of loans in india लोन के प्रकार निम्नलिखित है।

पर्सनल लोन 

कार लोन

FD LOAN 

फ्लेक्सी लोन 

बिजनेस लोन 

 

types of loans पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइये।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here