Thursday, March 16, 2023
HomeInvestmentsडीमैट खाते के लिए दस्तावेज ! Documents for demat account

डीमैट खाते के लिए दस्तावेज ! Documents for demat account

Table of Contents

Documents for demat account ,डीमैट खाते के लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए है ?

minor demat account
minor demat account

नमस्कार, निवेशक बंधू अगर आप भी चाहते है DEMATE अकाउंट खोलना या आप चाहते है शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश करना तो आप सभी को सबसे पहले तो डीमैट अकाउंट खोलने के लिए Documents for demat account के बारे में पता होना चाहिए क्यकि जब तक आप अपने पास सभी जरुरी दस्ताबेज पहले ही रख लेना चाहिए ,जिससे की demat account kyc करते समय आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना परे।

डीमैट ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है? aliceblue link

इससे तात्पर्य यह हैं की निवेशक बनने के लिए सबसे पहले आपको खाता खोलना होता है जिसे सेबी द्वारा साधारण खाता से अलग खाता खोलवाया जाता हैं ,जिसके लिए सेबी  कुछ  कंपनी को ही लाइसेंस दी हुई है, उन्ही किसी कंपनी में आपको अपना डीमैट खाता खोल सकते हैं, जब आपका खाता खुल जाता है तब शेयर बाजार में किसी कंपनी के स्टॉक ,बॉन्ड ,म्युचुअल फंड ईटीएफ इत्यादि में निवेशक कर  सकते है।डीमैट खाते के बारे में सब कुछ अब आप निचे जानेंगे।

इसे भी पढ़े : Grow app kya hai in hindi,ग्रो एप्प एप क्या है ?

निवेशक दोस्तों, आइये निचे आपको सबसे महत्पूर्ण दस्तावेज जो आपको डीमैट खता खोलते समय जरुरत परता है उनकी सूचि दिखते है। 

 

पहचान प्रमाण

वैसा पहचान पत्र जिसमे फोटो लगा हुआ हो जैसे वोटर कार्ड ,आधार कार्ड ,ड्राविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट या पैन कार्ड इन में से कोई भी लगा सकते है प्रांतो पैन कार्ड सभी को चाहिए। 

एड्रेस प्रूफ या पते का प्रमाण 

वैसा प्रूफ जिसमे आपके निवास करने का विवरण दिया हुआ हो हैसे वोटर कार्ड ,आधार कार्ड, रासन कार्ड,पासपोर्ट, बिजली बिल ,बिमा का कागज,गैस बिल इत्यादि का उपयोग कर सकते है।

इसे भी पढ़े Top 20 stock broking companies in india, टॉप 20 शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म

आय का प्रमाण

आपके बैंक खाता के छः माह का विवरण,आयकर रिटर्न फाइल या आपके द्वारा स्वघोषणा पत्र का उपयोग कर सकते है।

पैन कार्ड 

अगर आप चाहते डीमैट खाता खोलना तो आपको पैन कार्ड का होना अनिवार्य है ,demat account without pan card यह संभव नहीं है आपको पैन कार्ड बनवाना हो होगा अगर आपके पास नहीं है।

फोटो

आपके पास एक फोटो होना चाहिए , पासपोर्ट साइज फोटो ,आपके मोबाईल फोन में भी फोटो होगा आप इसे भी यूज कर सकते है ,

कैंसल चेक

आपके पास बैंक खाता का होना अनिवार्य है। अब जैसे आप खाता खुलवाते है आप चेक लिए अप्लाई कर सकते है,जब आपको चेक मिल जाता उस पर क्रॉस चिन्ह खींच कर आपको कैंसिल लिख कर देना हैं।

मोबाईल नंबर 

आपका अपना मोबाईल नंबर जो सब दिन चालू रख सकते है

ईमेल आईडी 

आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी का होना भी जरुरी है ,

Minor demat account

आप माइनर है तो भी आपका डीमैट खाता सकता है परन्तु इसके लिए आपके कोई आधकारिक गार्जियन या माता पिता में से किसी को अभिभावक होने की योग्यता होना जरुरी होता है।

 

Demat account without aadhar card ke bhi aap khol sakte hai kyuki sarkar  ke dwara abhi aisa koi pabandi nahi lagaya gaya hai ,isliye aapko paresan hone ki koi jarurat nahi hai .

 

Demat account without pan card 

अगर आप चाहत रखते है की शेयर बाजार  ट्रेडिंग करने का तो आपके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य है ,यह सेबी के द्वारा अनिवार्य किया हुआ दस्तावेज है। इसलिए अगर अभी तक आप नहीं बनवाये है तो जल्द से जल्द आप अपना पैन कार्ड बनवा लीजिये

demat account kyc

जिनका भी demat account खोला जाता है उनका KYC अनिवार्यतः है

जानें खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी का संक्षेप अब आपको इन सभी दस्तावेज की जरुरी आपको परता है।     पहचान प्रमाण,  एड्रेस प्रूफ,  आय का प्रमाण,    पैन कार्ड,  फोटो ,  कैंसल चेक इन सभी को आपको जरुरी पड़ेगा।

Documents for demat account  पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइये। 

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here