इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए ,Online mobile se paise kaise kamaye in hindi
दोस्तों आज के समय में ये जानना बहुत जरुरी है की Internet par paise kamane ka tarika क्या क्या है ?अगर आप एक विधार्थी है या पढ़े लिखे बेरोजगार है तो आप सभी के लिए इस लेख में जानने को मिलेगा ,आप सभी लोगो के पास अभी स्मार्ट फोन तो जरूर ही होंगे ,अगर आप अपने स्मार्ट फोन का सही इस्तमाल कर सकते है तो आप घर बैठे ही इंटरनेट से पैसा कैसे कमा सकते है ,अगर आप भी चाहते है की ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? तो आप इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़े आपको महत्वपूर्ण जानकारी इसमें पढ़ने और जानने को मिल जाएंगे।
क्या ऑनलाइन कमाई की जा सकती है? ऑनलाइन कमाई कैसे होती है?
भारत देश में जब से जिओ की इंट्री है है तब से शायद दुनिया का सबसे सस्ता इंटरटनेट भारत में ही मिलता है, और इस इंटरनेट का उपयोग आप अपने जिंदगी को बदलने में कर सकते है।आज पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका भी यही है इंटरनेट से कमाने का, जी है आप बिलकुल ऑनलाइन कमाई कर सकते है। Internet par paise kamane ka tarika आइये विस्तार से आपको बताते है की क्या क्या तरीका है ?
Online mobile se Paise kaise kamaye in hindi में ये निम्न लिखित तरीका हैं –
1 . कंटेंट राइटिंग –
कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं किसी भी सोशल मिडिया साइट पर जो कुछ भी टेक्स्ट में लिखा जाता है एक लेख के रूप में उसे कंटेंट राइटिंग कह सकते है अभी जो आप ये पोस्ट पढ़ रहें हैं , ये भी कंटेंट राइटिंग का ही उदाहरण है। अगर आपको लिखने में मजा आता है तो आपके लिए ये ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे से अच्छा तरीका हो सकता है।आप ब्लॉगिंग करके कमा सकते हैं या किसी दुसरे के लिए भी लिख सकते हैं।
2 . टुरिस्ट गाईड –
पहले के समय लोग कही जाते थे तो उस जगह पर मिलने वाले टुरिस्ट गाईड से उस जगह की जानकारी लेते थे ,परन्तु आज के इस इंटरनेट भरी क्रांति में लोग जाने से पहले ही उस जगह के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है और वीडियो भी देखते है , आप इस बात का चाहे तो अच्छा लाभ उठा सकते है उन सभी जगह के बारे में ऑनलाइन बता कर या वीडियो बनाकर अच्छा खासा आमदनी ऑनलाइन टुरिस्ट गाईड बनकर कमा सकते हैं और आप इससे और ज्यादा पैसा भी कमा सकते है आप अगर सही तरीका से VLOG बनाते हैं तो।
3 . ऑनलाइन पढाई –
अपने देश में जब से कोविड महामारी आया था ,तब से लोगो की ऑनलाइन पढाई की तरफ रूचि जागा है ,क्युकी सभी चाहते है की अपनी बच्चे की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए बच्चे की पढ़ाइये चलती रहे ,इस कारन से अपने देश में ऑनलाइन पढाई की नयी माहौल बन गया है और ये अब सब दिन चलने वाला भी है अब ,इसलिए दोस्तों अगर आपको भी पढ़ने पढ़ाने का शौक है तो आप ऑनलाइन पढाई करवाने का काम स्टार्ट कर सकते है। अपना एप्स बनाकर या यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप शुरू कर सकते हैं। जैसे की आप जानते है आज कितने कोचिंग करने वाले आज कम्पनी का आकार ले चुके हैं।
4 . यूट्यूब पर विडिओ बनाकर –
आज आप सभी के पास स्मर्टफ़ोने हैं ,और उसमे यूट्यूब भी पहले से ही इंस्टॉल रहता ही है ,अगर आप सच में चाहते है की पैसा कामये तो आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दीजिये ,यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की अपने पसंद के काम का विडिओ बनाना चाहिए जिससे लोगो का ध्यान आपके वीडियो में ज्यादा रहेगा क्युकी आप अच्छे से उस विडिओ को बनाये हैं ,अगर आप इस पर विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े Youtube pe paise kaise kamaye ?YouTube पर 1000 Views के कितने पैसे मिलते है? ध्यान से जरूर पढ़े।
5. Freelancing –
जब से ऑनलाइन काम होना स्टार्ट हुआ हैं , काम करने का एक नया तरीका निकलकर हम सभी के सामने आया है जहा पर आप अपने मर्जी के अनुसार अपने टाइम के अनुसार अपने शर्ते पर काम कर सकते हैं Freelancing वर्क क्या होता है ,जैसे आप अगर कोई वीडियो बनाते है तो उस वीडियो में थमनिल बनाना परता है ,उस विडिओ को एडिटिंग करना परता है आप चाहे तो अपने इस काम को किसी भी Freelancing का काम करने वाले किसी भी ऐसे व्यक्ति से ऑनलाइन करवा सकते है काम कम पैसे में इसके लिए आप upwork and fiverr जैसे वेबसाइट पर जा कर काम कर सकते है , इस काम में आपको आजादी रहता है अपने काम को अपने अनुसार अनुसार करने के लिए।आप चाहे तो कंटेंट राईटर ,एडिटर या जिस भी फिल्ड में आपका जानकारी हो आप फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है।
आप इसे भी पढ़ सकते है :
6. Affliate Marketing –
क्या होता है ये Affliate Marketing का काम ,अगर आप नहीं जानते है की अफिलिएट मार्केटिंग का काम क्या होता है तो आप इसे ऐसे समझे की अगर कोई सामान आप बेचवा देते है किसी को तो वो आपको उसका कुछ हिस्सा आपको कमीशन के रूप में आपको देता है, इसी तरह से अगर आप कोई सामान ऑनलाइन बेचवाते है किसी भी कंपनी का तो वो कम्पनी आपको कमीशन देती है उसे ही Affliate Marketing कहते हैं, इसे करने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल या ब्लॉग का होना ज्यादा जरुरी होता हैं। आजकल इंस्टग्राम ,फेसबुक , मोज़ जैसे प्लेटफार्म पर भी लोग Affliate कर सकते हैं।
7. Ecommerce –
अगर आपके पास कोई छोटी – बड़ी आपकी कोई दुकान है या आपके पास नजदीक में कोई ऐसा सामान मिलता है जो सस्ता है दूसरे जगह से तो आप अपना एक दुकान ऑनलाइन Ecommerce साईट पर खोल सकते है वो भी बिना किराया दिए हुए फ्री में इसके लिए आप फ्लिपकार्ट ,अमेज़न, paytm या इनके जैसे और भी Ecommerce साइट है , उन पर जा कर आप सेलर बन कर घर बैठे पैसा कमा सकते है। आप चाहें तो आप वेबसाइट भी बना सकते हैं।
8. Reselling –
इस काम में आप किसी भी ऐसे सामान को जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं, ऐसे किसी प्लेटफार्म पर तो आप उस सामान को अपने हिसाब से उस में अपना कमीशन जोड़ कर अपने किसी भी सोशल साइट पर लिंक को शेयर कर सकते है उदहारण के तौर पर आप इन ऐप्स पर जा सकते है जैसे MEESHO, SHOP11और GLOWROAD etc साइट पर जाकर आप काम कर सकते है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आपके पास फ़ॉलोवेर कितना ज्यादा हैं।
9. SOCIAL APP-
आज के समय हम सभी किसी न किसी सोशल ऐप्स का यूज करते हैं ,आप इस सोशल ऐप्स का इस्तमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास यूजर बेस या फॉलवर्स ज्यादा होंगे तो आप उससे लाभ उठा सकते है। यहाँ पर आपको कंपनी सब आपको परमोशन करने के लिए पैसा देती है,कंपनी रेफरल इनकम भी मिलता है आपको।
10. Blogging –
अगर आप किसी काम के बारे में आप अच्छे से लिख सकते है तो आप इस काम को कर सकते हैं ,इस काम में भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप जो ये पोस्ट पढ़ रहे है ये भी ब्लॉगिंग का ही उद्धहरण हैं ,इसके लिए आप दो रास्ता अपना सकते है एक फ्री वाला जो गूगल की ब्लॉगर पर कर सकते हैं , दूसरा वर्डप्रेस पे कुछ पैसा खर्च करके कर सकते हैं।
Online mobile se paise kaise kamaye in hindi
आप ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो भी देख सकते है
इस तरह के काम को आप कर सकते है और घर बैठे ही Internet par paise kamane ka tarika को आजमा सकते है,और अपने जीवन में बदलाब ला सकते है।
कैसा लगा ये इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए पोस्ट आप हमें कमेंट करके बता सकते है ,अगर आपको कोई कमी लगता हमें सुझाव भी दे सकते है,जिससे की हमें सुधार करने का मौका मिले।