Saturday, March 18, 2023
HomeEARNING TIPSQuora Se Paise Kaise Kamaye,कोरा एप्प का क्या काम हैं 

Quora Se Paise Kaise Kamaye,कोरा एप्प का क्या काम हैं 

Quora Se Paise Kaise Kamaye , 

दोस्तों आज के डिजिटल दुनिया में आपको अपने सवाल या मन में आने वाले किसी भी प्रश्न का जवाब जानने के लिए किसी भी जानकर या पढ़े लिखें आदमी को ढूढने की जरुरत नहीं है आप इसके लिए कोरा का उपयोग कर सकते है आप यहाँ पर अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और आप चाहे तो दूसरे सवालों का जबाब भी दे सकते हैं। Quora Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में आप Quora से जुड़ा सभी सवालों का जबाब मिलनेवाला हैं।यहाँ सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आप quara  से पैसा भी कमा सकते है परन्तु कैसे कमाना है पैसा आइये विस्तार से जानते है।

आप सभी अभी तक जानते होंगे की यूट्यूब से पैसे कमाए जाते हैं ,ब्लॉग से पैसा कमाये, फेसबुक से पैसा कमाये  लेकिन कोरा से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में शयद आपको भी पता नहीं होंगे इस पोस्ट से पहले ,आइये आज हमलोग कोरा से पैसा कमाने के बारे में सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं

कोरा एप्प क्या है?

कोरा एक ऑनलाइन प्रश्न उत्तर पलेटफोर्म हैं ,यहाँ पर दुनिया भर के लोग अपने जानकारी के लिए प्रश्न पूछते हैं और इसका जबाब भी आम पब्लिक ही देते है ,दोनों काम भी इस साइट पर आने वाले विजिटर लोग ही करते है ,परन्तु कुछ लोग कोरा एप्प से पैसे भी बना रहे है,अगर आप चाहे तो आप भी इस पर id  बना कर पैसा कमा सकते हैं

अगर आप वीडियो के माध्यम से Quora Se Paise Kaise Kamaye समझना  चाहते है तो आप इस वीडियो को देख लीजिये 

 

Quora App से पैसा कमाने के कौन कौन से रास्ते हैं?

1 . एफिलिएट मार्केटिंग 

Quora से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका अफिलिएट मार्केटिंग ही है, क्युकी जो भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखते है उसमे आप उस प्रोडक्ट का लिंक लगा देते है,अगर लोई भी आदमि उस लिंक के माध्यम से कोई सामान खरीदते है तो आपको उसका  कमीशन मिल जाता है इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा।

2 . रेफरल इनकम 

आप अपने कोरा पोस्ट में जो भी पोस्ट लिखते है या जबाब देते है वही  पर आप कोई रेफरल लिंक लगा सकते है किसी भी एप्प के बारे में अगर ग्रोव जैसा किसी एप्प  को रेफर करते है तो आपको तुरंत पैसा तो मिल ही जाता है ,उसके साथ ही आपको जितना भी ट्रांजक्शन आपके द्वारा रेफरल लिंक से अप्प इनस्टॉल किये ब्यक्ति करता है उसका भी कुछ कमीशन आपको सब दिन भी मिलता रहता है।

 

3 . ईबुक Quora

आप अगर कोई ईबुक लिख सकते है या आप के ब्लॉग पोस्ट से मिलता जुलता कोई अच्छी  ebook प्रमोट करते है तो आप यहाँ से भी अच्छा खासा पैसा बना सकते है।

4 . क्रॉस ट्रैफिक

अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है या आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है तो आप कोरा के मदद से आम जनता को अपने साइड पर ट्रांसफर कर सकते है ,अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है बहुत जल्दी से ,सबसे बड़ा फायदा यह है की आप वहा पर अपने एडसेन्स के द्वारा पैसा कमा सकते है ,एवं आप कुछ अन्य तरीका से भी आप उस ट्रैफिक से फायदा कमा सकते है।

Quora Se Paise Kaise Kamaye डायरेक्ट कोरा से ही 

5 . कोरा स्पेस क्या है ?

कोरा स्पेस की खाशयीयत यह की या आप तभी क्रिएट कर सकते है जब आप कुछ दिन तक रेगुलर कोरा पर एक्टिव रहते हैं ,इसके साथ ही आप जब कोरा की id  बनाते है उस टाइम आपको दो ऑप्शन मिलता है हिंदी और इंग्लिश यहाँ पर आप अपनी मर्जी से कोई भी चुन सकते है ,परन्तु आपको हिंदी में आपके ब्लॉग पोस्ट  पर कोई प्रचार या ads  नहीं चलता है ,अभी सिर्फ इंग्लिश में ही सुबिधा उपलबध है , हो सकता है सकता भविष्य में कोरा हिंदी ब्लॉग पर भी ads चला दे।  ब्लॉग  लिखने की सुबिधा प्रदान किया जाता है।

6 . कोरा  पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है 

यह अभी अभी कुछ समय पहले ही कोरा के द्वारा कोरा पार्टनर प्रोग्राम चालू किया गया है ,यह कोरा के प्लेटफॉर्म पर गिने चुने को ही मिल पता है ,क्युकी यहॉ पर आपको एक लाख से ज्यादा एंगेजमेंट आता है आपके प्रश्न और उत्तर पर आता है तभी आपको कोरा पार्टनर प्रोग्राम के योग्य होते है तो कोरा के तरफ से आपको निमंत्रण मिलता है।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरी

कोरा के संस्थापक कौन है?

एडम डीएनजलो और चार्ली लिवर के द्वारा इसका स्थापना किया गया है ,ये दोनों लॉफ फेसबुक में पहले काम कर चुके है,

Quora App Kya Hai ? कोरा  है?

यहाँ पर आप कोई प्रश्न पूछ सकते है और यहाँ पर पूछे जाने वाले किसी भी सवाल का जबाब दे सकते है ,

कोरा एप्प का क्या काम हैं इस पोस्ट में आपको जो भी अच्छा लगा हो या कोई कमी तो आप हमें कमेंट काके बता सकते है।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here