fbpx

Csc Registration Kaise Kare ? CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करे, CSC के लिए अप्लाई कैसे करें 2023में

Table of Contents

Csc Registration Kaise Kare ? CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करे, CSC के लिए अप्लाई कैसे करें 2023 में 

Csc registration kaise kare ?आप सभी ने कभी न कभी अपने नजदीकी बाजार में CSC  सेण्टर जरूर देखा होगा।क्यों  की CSC सेण्टर आम जनता से जुड़ी लगभग सभी काम करती है इस कारण से हम सभी को कभी न कभी जानाही  परता है CSC  सेण्टर पर अगर आप भी जाहते है आपका अपना CSC  सेण्टर हो तो  आइये आपके सभी सबालो का जबाब हम इस लेख में पूरी जांनकारी दे देते है। Csc registration kaise kare ?

Csc Registration Kaise Kare ?
Csc Registration Kaise Kare ?

 क्या  होता है CSC ? (COMMON SERVICE CENTER)

ये केंद्र ऐसे होते है  जो सरकार  के मुलभुत सुविधा को हम सभी आम लोगो तक पहुंचने का काम करते है जो शहरी इलाको के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों  में भी उपलबध होता है जहाँ मामूली फ़ीस लेकर आप सभी का काम किया जाता है।

CSC  का पूरा नाम क्या होता है ?

COMMON SERVICE CENTER होता है CSC का पूरा नाम होता है,to aaiye Csc registration kaise kare  ke bare me jante hai

 सहज वसुधा केंद्र में काम क्या क्या हो सकते है ?

CSC में आप आधार कार्ड बनाने और सुधारने का काम कर सकते है , आप पैन कार्ड बनाने काम कर सकते है आप  सभी प्रकार के बिमा ,जन्म प्रमाण  पत्र ,LIC प्रिमियम ,मोबाईल रिचार्ज ,डिश रिचार्ज ,पानी बिल ,बिजली बिल ,आधार कार्ड से पैसा निकालने ,सरकारी नौकरी  के फार्म  इत्यादि  काम आप CSC CENTER पर करवा /कर सकते हैं।

 How to open CSC ?कैसे होता है Csc registration in2023 

TEC सर्टिफिकेट  का होना अनिवार्य है।   TEC रजिस्ट्रेशन करने में आपको लगभग 1500  रुपया खर्च होता हैआपको CSC लेने में कुल मिलकर इतना ही खर्च करना होता है। इसके अलावा आपको कोई पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। TEC EXAM के लिए अप्लाई करना का लिंकhttp://www.cscentrepreneur.in/ ये है।

TEC CERTIFICATE Csc registration kaise kare ?

Csc registration kaise kare ?

CSC CENTER  को खोलने  के लिए आप को निम्नलिखित मापदंडो का पालन करना होगा जो निचे निम्न लिखित है।

आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए

आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए इसके साथ ही आपके आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर और Email आईडी ज़ुरा होना चाहिए।

आपके  पास बैंक अकाउंट या चेक बुक होना चाहिए

आपके पास पैन कार्ड आवश्य  होना चाहिए

आप को न्यूनतम 10 वी पास होना जरुरी है

आप को  COMPUTER का बेसिक जानकारी होना चाहिए

आप को जहा पर अपना सेण्टर चलना है वह का अंदर और उस सेण्टर के बहार का फोटो लेना होता है।

CSC CENTER को OPEN करने के लिए क्या – क्या उपकरण की जरुरत आपको आएगी 

-आपके पास COMPUTER  का होना होना जरुरी है।

-आपकी लैपटॉप की बैटरी काम से काम 4  घंटे चलनी चाहिए

-आपके पास 1  प्रिंटर  का होना जरुरी है जिससे की आप प्रिंट के साथ ही कोई डॉमेन्ट को SCAN कर सके।

आपके पास INTERNET का सुविधा होना चाहिए। 

आप इसे भी पढ़े ;- टॉप 20 शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म

CSC सेण्टर को खोलने के लिए APPLY  कैसे करे  ? इसका लिंक कहा से मिलेगा ?

VLE registration  पर क्लिक करना पड़ेगा या आप मेरे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।https://register.csc.gov.in/

उसके बाद आप को न्य पेज को पुरे सावधानी से भरकर सबमिट  करना होगा अगर आप कोई गलती फॉर्म भरने में करते है तो आपको CSC VLE बनाने में परेशानी का सामना करना पर सकता है इसलिए आप सावधानी से फॉर्म को भरकर सब्मिट कर दीजिये।  जैसे ही आप उस Form fillup कर के सब्मिट करते है तो आप को एक APPLICATION ID (रजिस्ट्रेशन नंबर ) प्रपात होगा स्क्रीन पर इसके साथ ही आपके ईमेल ईद और मोबाईल पर भी ये सूचना मिल जाता है। आप इस रजिस्ट्रेस्शन नंबर के सहायता से अपने फॉर्म का Stuts चेक कर सकते है इसके लिए आपको इसी  वेबसाइट पर आना होगा और आप इसके मदद से अपना CSC ID (VLE ID ) भी प्राप्त कर सकते है, Csc registration kaise kare ?

आपको CSC ID मिलने में लगभग 15  दिन लगता है  अगर आप चाहे तो अपने जिला के eDM या  DC से  संपर्क करके भी ज्यादा जानकारी ले सकते है  और महीना का लगभग २० से ३० हजार आराम से काम कर सकते है।       Csc registration kaise kare?

CSC CENTER और  VLE  का FUTURE  कैसा होगा ?

COMMON SERVICE SENTER  चलने वाले का भविष्य बहुत ही चमकीला होने वाला है क्यों की  PM MODI JI की DIGITAL INDIA पर बहुत ज्यादा ही जोड़ दे रहे है इस कारन से लगभग आम जनता के हितो से जुड़ी सरे काम इसी सेण्टर पर किया जाना है क्यों की अब OFLINE काम का जमाना नहीं रहा इसलिए आप इस काम कर सकते है अपने कारोबार को अच्छी मुकाम पर लेन के लिए अगर आप डिजिटल इंडिया से ज़ुरा हुआ कोई भी काम करना चाहते है तो।

दोस्तों आप सभी को कैसा लगा मेरा ये Csc registration kaise kare ? पोस्ट आप सभी कमेंट कर के हमें बता सकते है अगर आप को कोई कमी लगता है तो भी आप हमें अपना बहुमूल्य सुझाव दे सकते है आप के सुझाव को हम जरूर गौर करेंगे।

CSC ID लेने में कितना पैसा खर्च होता है?

दोस्तों नयाCSC ID लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है ! आप इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://register.csc.gov.in/से निशुल्क आवेदन कर सकते है! किन्तु 2020 से अब नए नियमो के अनुसार TEC कोर्स में पंजीकरण करनी होती है,जिसका फीस 1480 रूपये के है ये पेमेंट जैसे ही आप करते है आपको अपना TEC नंबर मिल जायेगा !

ये लेख केवल आप सभी जानकारी देने के उदेश्य से लिखा गया है आप अपने से भी जानकारी ले कर ही कोई काम करेंगे।

Thanks 

Leave a Comment