Tuesday, May 30, 2023
HomeReal EstateCSC certificate download कैसे करे 2023?

CSC certificate download कैसे करे 2023?

Table of Contents

CSC certificate download कैसे करे 2023?Csc certificate download process new portal 2023.CSC VLE certificate.

नमस्ते दोस्तों आप सभी को मेरे नए पोस्ट CSC certificate download कैसे करे 2021? पर स्वागत हैं। आप अगर कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैं तो Csc के तरफ से जारी किया जानेवाला सर्टिफ़िकेट के बारे में पता जरूर होना चाहिए कि ये कैसे मिल सकता है आपको ? What is CSC VLE certificate? तो आइये दोस्तों आपको विस्तार से बताते है अपने इस पोस्ट के माध्यम से। CSC certificate download कैसे करे 2023?

VLE सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ?

csc सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?

1. अपने कंप्यूटर या pc में गूगल या किसी ब्राउज़र को ओपन करेंगे , उसके बाद एड्रेस बार या सर्च बॉक्स में https://register.csc.gov.in/में लिखकर टाइप करेंगे तो आपको इस ट्रक का पेज सामने खुल कर आएगा जिसमे आपको MY ACCOUNT पर क्लिक करना है।

2 . जैसे ही आप MY ACCOUNT क्लिक करेंगे तो आपके सामने LOGIN TO YOUR ACCOUNT का पेज सामने आ जायेगा ,जिसमें आपको अपना कॉमन सर्विस सेण्टर आईडी या VLE ID या CSC ID डालना होगा ,उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा ,फिर TERMS AND CONDITIONS पर आपको TICK लगाना होता हैं फिर सबमिट पर क्लिक करना होता है। जैसे ही आप इतना प्रोसेस को पूरा करते है तो आपको अपने रजिस्ट्रड EMAIL ID पर OTP प्राप्त होता है ,उसे डाल देना है।

३. आप अपना EMAIL ID को OPEN करेंगे जिसमे आपको आये हुये OTP को डालना हैं ,उसके बाद आपको कॅप्टचा कोड को डाल दे। TERMS AND CONDITIONS पर क्लिक कर के TICK कर दे फिर वैलिडेट पर क्लिक कर देंगे।

CSC certificate download kaise kare ? CSC certificate download कैसे करे 2021 ? DigiMail – Digimail Password Reset . DigiMail Login Error.डिजिमेल की सभी प्रॉब्लम सॉल्व करें

4. आपके पास फिंगरप्रिंट डिवाइस का होना अनिवार्य होता है ,सबसे पहले अपने फिंगरप्रिंट डिवाइस को अपने COMPUTER से कनेक्ट कर देंगे ,उसके बाद आपको अपना फिंगर को स्कैन कर देना होता हैं ,जिसे आपकी पहचान सत्यापित हो जाता है। CSC certificate download कैसे करे 2021?

5. जैसे ही आप अपना फिंगर को स्कैन कर लेते हैं तो आपके सामने नया पेज खुल कर आता है ,

जिसमे आपको सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है ,जैसे ही आप इस प्रोसेस को पूरा करते हो तो आप के सामने आपका अपना सर्टिफिकेट खुल कर सामने आ जाता हैं। इसे आप अपने जरुरत के हिसाब प्रिंट कर सकते है या अपने कंप्यूटर में सेव भी कर सकते है।

आप अपने सेंटर पर इस सर्टिफिकेट को लगा सकते है जिससे आपको ये होता है की आमलोगों की आप के सेंटर पर भरोसा ज्यादा होता है अन्य सेंटर के मुकाबले में।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here