Friday, June 2, 2023
HomeFeaturedUpi id kaise pata kare,अपनी UPI आईडी कैसे पता करे 2023

Upi id kaise pata kare,अपनी UPI आईडी कैसे पता करे 2023

UPI ID क्या है ? upi id kaise pata kare 2023

नमस्कार दोस्तों, जैसा की हमें उम्मीद आप सभी लोग upi का नाम जरूर जानते होंगे, अगर आप नहीं भी जानते है तो आज आपको upi id kaise pata kare इस पोस्ट में जानने को मिलेगा,यह ऐसा एक ID है जो यूनिक होता है ,जो सिर्फ आपको ही मिला होता है ,इस पर कोई आदमी अगर पैसा भेजता है तो ये सिर्फ आपको प्राप्त हो जाता है ,आपके यूनिक आईडी किसी भी दूसरे लोगो के यूनिक आईडी से मेल नहीं खा सकता है।

UPI ID KAISE PATA KARE
UPI ID KAISE PATA KARE

इसकी सबसे बरी खासियत यह होती है की इसे आपअपने अनुसार से बदल भी सकते है ,अपने सुविधा के अनुसार इसमें जो भी रखना चाहेंगे वो रख सकते है परन्तु पहले से किसी आदमी ने नहीं बनाया हो तो ,अगर कोई पहले से ही बना कर रखा है तो आप उस के जैसा नहीं बना सकते है। आप अपना UPI ID बनाते समय अपने नाम या कोई भी प्रिये नाम को डालकर कर चेक कर सकते है। जैसे आपका नाम अगर VIBHA  कुमारी है तो आप अपना PHONEPAY में यूनिक ID इस तरह से बना सकते है vibha@ybl या  vibhakumari@ybl या  kumarivibha@ybl  इसी तरह से आप बना सकते है। यह तरीका किसी भी कंपनी के आप यूजर है कोई  फर्क नहीं परता है सिर्फ लास्ट वाला @ybl  के जगह उस कंपनी के नाम जुड़ जाता है।

अपनी UPI आईडी कैसे पता करे ,How To Know Your UPI ID ?अपनी UPI आईडी कैसे पता करे ?

आज आपको इस पोस्ट में भारत देश में जो बड़ी  बड़ी कम्पनिया है उन सभी के बारे में आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा सभी के बारे में अलग अलग  तो आइये इस पोस्ट पूरा पढ़ते हुए आपका कोई भी कंपनी का upi id हो जानकारी जरूर मिल जायेगा।

 

UPI ID  कहा इस्तेमाल करते है ?

इसका इस्तमाल हम सभी किसी को भी पैसा भेजते समय कर सकते है या किसी तरह के बिल को पेमेंट करते समय भी इसका इस्तमाल किया जा सकता है।

Paytm me upi Id kaise dekhe

पेटीएम एप्स सबसे पहले अपने मोबाईल मे ओपेन करेंगे

अब आप एप्प के टॉप साइड से मेनू आइकॉन को क्लिक करेंगे।

मेनू में आपको आपना पेटीएम यूनिक आईडी और आपका नाम इसके साथ ही साथ qr code भी रहता है।

फोन पे की UPI आईडी कैसे पता करें

सबसे पहले आप अपने PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करेंगे

उसमे बायें तरफ आपकी अपनी फोटो पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने निचे यूपीआई आईडी नाम का कलम दिया हुआ हैं ,उस पर आपको क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपका UPI ID लिखा हुआ मिल जायेगा , पास एक से ज्यादा बैंक PhonePe एप्लीकेशन से ज़ुरा हुआ होगा तो सभी का यही पर देखने को मिल जायेगा।

 

Amazon Pay में अपनी UPI आईडी कैसे पता करें?

Amazon अप्लीकेशन सबसे आप ओपन करें

अब आपके दाहिने तरफ तीन लकीर पर क्लिक करना है।

सबसे ऊपर amazon pay लिखा हुआ आपको दिखेगा ,उस पर आपको क्लिक करना हैं।

अब आपको अपना अमेज़न पे upi id देखने को मिलेगा यहाँ पर।

गूगल पे में UPI आईडी कैसे पता करें

Google Pay अप्लीकेशन को आप सबसे ओपन करेंगे।

अब आपको बिच में आपका अपना upi id देखने को मिल जायेगा।

BHIM में अपना UPI आईडी कैसे देखे

यहॉ पर सबसे पहले भीम अप्लीकेशन को खोलना है.

अब आपको सबसे निचे प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा ,इस पर आपको क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको अपना यूनिक UPI ID लिखा हुआ मिल जायेगा।

अण्डा का होलसेल व्यापार कैसे करें ?ande ka wholesale business

Freecharge का UPI आईडी कैसे पता करे

Freecharge को सबसे पहले आप ओपन करेंगे

मेन मेनू पेज को आप ओपन करेंगे और उसमे आप अकाउंट आइकॉन को क्लिक करेंगे।

अब आपके सामने आपका Freecharge  यूनिक आईडी यहाँ पर दिख जायेगा

iMobile (आईसीआईसीआई बैंक ) Pay  में अपना  UPI  आईडी कैसे पता करे 

सबसे पहले तो आप अपने अप्लीकेशन को ओपन करेंगे।

जैसे ही आपका अप्लीकेशन खुलता है आप को में पेज पर ही आपके खाता  नंबर के ठीक निचे आपकी यूनिक यूपीआई आईडी  मिल जाता है।

Mobikwik में अपना UPI आईडी कैसे पता करे 

सबसे पहले अपने मोबाईल में अप्लीकेशन को ओपन करेंगे।

अप्लीकेशन के ऊपर साइड में आपके अपने डीपी पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपका upi id देखने को मिल जायेगा।

upi id kaise pata kare ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके हमें जरूर बताइये। thanks

 

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here