fbpx

खतियान किसे कहते हैं? खतियान में क्या-क्या लिखा होता है,khatiyan

Table of Contents

खतियान किसे कहते हैं ? खतियान कैसा होता है

प्रिय किसान बंधु अगर आप भी जानना चाहते हैं कि खतियान कैसा होता है ,खतियान में क्या-क्या लिखा होता है क्या आप का खतियान बन सकता है जानना चाहते है तो कृपया पोस्ट के लास्ट तक जरूर पढ़ें 

खतियान शब्द खतौनी शब्द से बना है जिसे जमीन के कागजात में मौजा का पूरा विवरण साथ ही साथ उस जमीन के खतियान धारी किसान के नाम उस किसान के पिता का नाम जहां पर वह जमीन है उस जमीन के गांव का नाम जमीन वाले व्यक्ति के जाति का नाम थाना नंबर अंचल का नाम जिला का नाम जिला का नाम उस जमीन जहां स्थित है उस जमीन किस राज्य में है तो उस राज्य का नाम उस जमीन का खेसरा नंबर माता नंबर उस जमीन का चौहद्दी यानी कि उस जमीन के चारों तरफ जो जो किसान का जमीन होगा उस चारों तरफ का विवरण जिसे चौहद्दी कहते हैं जमीन के दखल और दखल का स्वरूप विवरण जमाबंदी नंबर इत्यादि जिस कागज से यानी कि दस्तावेज पर लिखा रहता है जो हर जमीन वाले जमीन व्यक्ति के पास होता है,        उसे ही खतियान बोला जाता है खतियान वाले दस्तावेज में किसान के प्रत्येक प्लॉट का यानी प्रत्येक खेसरा नंबर वाले जमीन का अलग-अलग क्षेत्रफल एयर में हेक्टेयर में डिसमिल में वर्णन किया गया रहता है आप चाहे तो अपना खतियान ऑनलाइन भी देख सकते हैं क्योंकि आज के समय में सारा का सारा खतियान ऑनलाइन जारी कर दिया गया है जो आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी देख सकते हैं

खतियान देखने के लिए इसका ऑफिसियल वेबसाइट नीचे इस लिंक में दिया गया है आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना खतियान देख सकते हैं क्या किसी भी व्यक्ति को आप खतियान देखकर उनका मदद कर सकते हैं

खतियान कितने प्रकार के होते हैं?खतियान किसे कहते हैं,खतियान में क्या-क्या लिखा होता है

खतियान लगभग 10 प्रकार के होता है। जिसमे ज्यादा तर रैयती खतियान का ही उपयोग होते है।

रैयती खतियान किसे कहते हैं?

यह खतियान किसानों द्वारा अपना जमीन पुश्तैनी तौर पर जोते जाने वाली जमीन को कहां जाता है. और इस जमीन का मालिक वही व्यक्ति होता है जिसके नाम से खतियान अंकित होता है अगर आपका जमीन 30 साल से अभी तक रसीद नहीं कटवाए हैं तो आप जल्द से जल्द रसीद अपना कट वाले क्योंकि सरकार कौशल प्रतीत होता है कि जिस जमीन का 30 सालों से रसीद नहीं कट रहा है शायद उसका कोई बारिश नहीं है जो इस जमीन का रसीद कटवा है और अपना मालिकाना हक बरकरार रखें तो सरकार उस जमीन को सरकारी जमीन घोषित भी कर सकती है इसलिए आप अपने जमीन का जरूर स्टेटस चेक कर ले कि कितना दिन पहले रसीद काटा है अगर आप का रसीद 30 साल से ज्यादा समय से नहीं कटा है तो जल्द से जल्द अपने जमीन का रसीद कटवा लीजिए जिससे कि आपको कोई भी भविष्य नुकसान का सामना नहीं करना पड़े या कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े अगर आप समय पर जमीन का रसीद कटवाते हैं तो इससे सरकार को भी फायदा होती है जो कर मिलता है उससे आम जनता को भी फायदा होता है इसलिए अपने जमीन का रसीद समय-समय पर कटवाते रहना चाहिए

खतियान में अपना नाम कैसे दर्ज कराएं खतियान अपने नाम से कैसे बनवाएं?

प्रिय किसान बंधु खतियान आप अपने नाम से खुद से नहीं बनवा सकते हैं यह जब जमीन का सर्वे होता है उसी समय

उस समय आप अपने नाम से सर्वे में जब सर्वेक्षण करवाएंगे तब आपके नाम से खतियान बन सकता है परंतु बिहार में बहुत सालों से सर्वे का काम नहीं हो रहा है इसीलिए यह सब पेंडिंग काम चल रहा है अब इसमें जब भी सर्वे का काम हो तो आप ध्यान से अपने नाम से खतियान बनवा सकते हैं आप इसे भी पढ़े  

खतियान अगर आपके नाम से नहीं है तो इसका विकल्प क्या हो सकता है?

आप इसके विकल्प के रूप में आपसी बटवारा का कागज बनवा कर रख सकते हैं क्योंकि खतियान आपके नाम से तभी होगा जब सर्वे होगा।

दोस्तों इस पोस्ट में अगर कोई आपको कमी लगे तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं अगर पोस्ट है अच्छा लगा तो आप अपने को बीच में इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं धन्यवाद 

 

खतियान किसे कहते हैं?

जमाबंदी किसे कहते हैं
 
बेलगाम जमीन किसे कहते हैं
 
रैयती खतियान
 
बिहार का खतियान कैसे चेक करें?
 
 

Leave a Comment